Site icon

मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन द्वारा 3 दिसंबर को किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन

IMG 20231202 WA0000

जमशेदपुर : मिशन मोदी अगेन पीएम संगठन का आठवां रक्तदान शिविर 03 दिसंबर को जमशेदपुर ब्लड बैंक में लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह संगठन साल में दो बार ब्लड डोनेशन (रक्तदान शिविर ) का आयोजन करता है। इस संगठन के प्रदेश महामंत्री घनश्याम पांडे ने आज संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि संगठन सालों भर सामाजिक कार्य को अंजाम देता है और रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों की सालों भर सेवा करता है। साल के दोनों रक्तदान शिविर को मिलाकर 200 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया जाता है। यह संगठन मोदी जी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंदों को सेवा दे रहा है। “मिशन मोदी अगेन पी एम संगठन” के सभी कार्यकर्ता सेवा भाव से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं जो इस संगठन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। (जारी…)

राजू शर्मा, युवा मोर्चा जिला संयोजक अभिषेक पांडे और महामंत्री आशीष पोद्दार और उनकी टीम द्वारा इस रक्तदान शिविर को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित, प्रचारित कराने और रक्तदान कराने का उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं ।
उन्होंने शहरवासियों से कहा कि आप सभी राष्ट्रवादी, मानवतावादी, देशभक्तों से आग्रह है कि निश्चित तिथि और स्थान पर ससमय उपस्थित होकर इस पुनीत मानवीय संवेदना से परिपूर्ण कार्य की सफलता में सहभागी बनें।

Exit mobile version