होली पर्व के शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के बारीडीह मंडल के अध्यक्ष कंचन दत्ता के नेतृत्व में आज लुपुंगडीह स्थित सवर बस्ती में छोटे बच्चों के बीच रंग, गुलाल, पिचकारी, बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया गया और हँसी खुशी होली पर्व मनाने शुभकामनाएं दी। भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष ने यह अपील भी की है कि जिनसे जो सम्भव हो वह शहर से दूर दराज़ में रहने वाले बच्चों के बीच थोड़ी खुशियाँ बांटने का कार्य करें, जिससे इन बच्चों के होंठों पर एक प्यारी सी मुस्कान आ सके।
होली से पूर्व रंग और पिचकारी पाकर बच्चों में एक खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान क्षेत्र की मुखिया लीना मुंडा भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर भाजयुमो बारीडीह मंडल के उपाध्यक्ष मुकेश दास, मंत्री अजितेश सेन, सह मीडिया प्रभारी अमित कुमार(माही),कार्यालय प्रभारी रोहित कुमार सहित मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।