Site icon

भाजपा की पूर्णिमा साहू ने सूर्य को अर्ध्य देकर जनता की खुशहाली का आशीर्वाद

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने शुक्रवार को सूर्य़ मंदिर छठ घाट में सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपनी दिनचर्या शुरू की. उन्होंने घाट पर व्रतियों की सेवा कर पूर्वी क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा. इसके बाद वह प्रचार अभियान पर निकल गईं।

पूर्णिमा ने गोलमुरी के टुइलाडूंगरी, सरस्वती नगर, गाढ़ाबासा, मथुरा बगान, खान बगान, बजरंग नगर, केबुल बस्ती, केबुल टाउन, सीतारामडेरा के किशोरीनगर, छाया नगर, चंडीनगर, निर्मल नगर, ह्यूम पाइप, इंद्रा नगर, श्याम नगर, कल्याण नगर, नीतिबाग कालोनी, पटेल नगर, बृज बिहारी बगान, आदर्श नगर, कान्हू भट्ठा, शांति नगर, ब्राह्मण टोला, नंद नगर, बाबूडीह, लाल भट्ठा आदि क्षेत्रों में मतदाताओं संपर्क साधा और भाजपा को जिताने की अपील की.

उनके अभियान में दिनेश कुमार, गूंजन यादव, पवन अग्रवाल, मिथिलेश सिंह यादव, पप्पू उपाध्याय, सुरेश शर्मा, प्रोबिर चटर्जी राणा, प्रेम झा, अभिमन्यु सिंह, सोनू चौधरी, अमरेंद्र सिंह, समरेश शुक्ला, अमिश अग्रवाल, रंजीत सिंह, रमेश नाग, अनिल सिंह, धनराज गुप्ता, संजना साहू, विमला साहू, मधु तांती, सरस्वती साहू, झूलन ठाकुर, दीपक ओझा, अनूप सिंह, समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

Exit mobile version