जमशेदपुर : भाजपा द्वारा आज राज्य भर में सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग और नगड़ी रांची के आदिवासियों की खेतिहर जमीन के जबरन अधिग्रहण के विरोध में प्रदर्शन किया गया।इस बाबत भाजपा मुसाबनी प्रखंड द्वारा अंचलाधिकारी के कार्यालय को घेरकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया और अपनी मांग को रखा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह, पश्चिम सिंहभूम के पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा, पोटका की पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार, पार्टी के पूर्व प्रत्याशी श्री बाबूलाल सोरेन, पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रमेश शारदा, पार्टी के नेत्री डॉक्टर सुनीता देवदत्त सोरेन, पार्टी ग्रामीण के वरिष्ठ नेता श्री दिनेश साहू, श्री सत्य तिवारी, श्री मनोज प्रताप सिंह, श्री रोहित परमार, श्री साकेत अग्रवाल, लामय एवं कार्यक्रम का नेतृत्व मुसाबनी प्रखंड के अध्यक्ष श्री जयंत घोष ने किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, जनता, मजदूर और किसान शामिल थे।