Site icon

मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो मामले के संबंध में साइबर थाना में रविवार को भाजपा नेता विकास सिंह पहुँचे, देखें क्या बोले

IMG 20230821 WA0001
AddText 08 15 01.54.00

जमशेदपुर : कुछ माह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो के वायरल होने के मामले में रविवार के दिन भाजपा नेता विकास सिंह को जमशेदपुर के साइबर थाने में बुलाकर पूछताछ किया गया । साइवर थाना के थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मंडल एवं पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने लगभग आधे घंटे तक भाजपा नेता विकास सिंह से कई बिंदुओं में सवाल जवाब किया।

जनप्रतिनिधि की अच्छाई और बुराई आम जनता के बीच लाना देश के नागरिक का कर्तव्य वही मैंने किया – विकास सिंह

साइबर थाना के द्वारा विकास सिंह से पूछा गया कि अपने फेसबुक आईडी से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो को वायरल किया था क्या ? विकास सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि हां किया था। अशलील वीडियो कहां से मिलने के सवाल पर विकास सिंह ने कहा कि उन्हें वीडियो न्यूजविंग समाचार चैनल से मिला था। वीडियो वायरल करने के कारण के संबंध में पूछे गए सवाल का उत्तर देते हुए भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि न्यूज़ विंग समाचार चैनल के द्वारा जो वीडियो वायरल किया गया था वह वीडियो स्क्रीन रिकॉर्डिंग वीडियो था और साइबर थाना के एक्सपर्ट्स के साथ-साथ सारे इंजीनियर्स भी अच्छी तरह से जानते हैं की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कभी भी एडिट या बनावटी नहीं हो सकता है। स्क्रीन रिकॉर्डिंग वाला वीडियो पूरी तरह 100% सही और शुद्ध रहता है, इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने जनप्रतिनिधि की अच्छाई और बुराई आम जनता के बीच रखना जो सभी लोगों का कर्तव्य है, वही कर्तव्य को हमने वीडियो वायरल करके पूरा किया है। (नीचे देखें वीडियो)

विकास सिंह ने साइबर थाना में स्पष्ट करते हुए कहा कि जब तक असली महिला सामने नहीं आ कर मामले का खंडन करती है या फिर मंत्री स्वयं असली महिला को सामने नहीं ला देते हैं तब तक समय समय पर यह वीडियो वायरल होता रहेगा। विकास सिंह ने साइबर थाना प्रभारी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पूरे प्रकरण में जहां भी साइबर थाना को सहयोग की जरूरत पड़ेगी उनका सहयोग पूरा मिलता रहेगा। विकास सिंह ने साइबर थाना में मौजूद अफसरों से निवेदन किया कि आप सभी जानते हैं कि वीडियो पूरी तरह असली है इसलिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा दिए गए आवेदन को निरस्त करते हुए मंत्री के ऊपर करवाएगी अनुशंसा करने का कार्य करें।

Exit mobile version