
जमशेदपुर : वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने आनंद नगर के श्री श्री शिव पार्वती मंदिर में आयोजित जनसंपर्क बैठक को संबोधित किया और स्थानीय लोगों से आगामी 15 सितंबर को बिष्टुपुर के रीगल मैदान में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की।
शिव शंकर सिंह ने कहा मोदी जी जमशेदपुर से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और कई जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात जनता को देंगे। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है। पूरे जमशेदपुरवासी बड़ी उत्साह और उल्लासपूर्वक नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करें और उनके संबोधन को सुनें।
इस अवसर पर बच्चा सिंह, ममता कपूर, चंद्रकांता सिंह, संजय सिंह, नथुनी सिंह, विजेंद्र सिंह और अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।