जमशेदपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उड़ीसा के राज्यपाल बनाए जाने पर भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी एवं केंद्रीय सरकार को धन्यवाद जिन्होंने आज यह फैसला किया। झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास जी को उड़ीसा का राज्यपाल बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। (जारी…)
उन्होंने कहा कि श्री रघुवर दास जी का योगदान भरतीय जनता पार्टी में बहुत बड़ा है और यही वजह है कि पार्टी के आला कमान ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। रघुवर दास जी भाजपा के प्रभावशाली नेता हैं और उनके नेतृत्व में झारखण्ड ने काफी उन्नति की है और अब उड़ीसा में भी वो अपनी देख रेख में राज्य एवं पार्टी को आगे ले जाएंगे।