Site icon

भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह ने किया एमजीएम अस्पताल का दौरा

IMG 20240924 WA0077 1
IMG 20240924 WA0077

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़ा एवं महत्वपूर्ण अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की लचर व्यवस्था का जायजा लेने भाजपा नेता सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा की समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ कि इमर्जेंसी एवं वार्ड में पंखा खराब हुआ है, जिसके वजह से लोगो को अपने घरों से लाने की नौबत आ गई है। इसके सत्यापन के लिए उन्होंने दौरा किया।

उन्होंने बताया की सचमुच यहाँ की स्थिति बहुत खराब है। जमशेदपुर के उमस वाली गर्मी में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीज हॉस्पिटल में आते है इलाज के लिए लेकिन अगर स्वस्थ होने के बजाए और बीमार हो जाए तो इससे खराब कुछ नही हो सकता है।

इसकी शिकायत उन्होंने मेडिकल विभाग के सुप्रीटेंडेंट से की। जिससे मरीजों को अविलंब इस समस्या से मुक्ति मिले। साथ ही निराशा व्यक्त करते हुआ की स्थानीय विधायक जो स्वास्थ्य मंत्री भी है ,उन्हे कम से कम इन 5 वर्षो में ध्यान देना चाहिए था कि कम से कम इमर्जेंसी एसी लगे, लेकिन एसी दूर की बात है ,पंखा के बिना लोगो का हाल बेहाल है और वह बेखबर है।

Exit mobile version