Site icon

भाजपा नेता और पूर्व डीआइजी राजीव रंजन ने कदमा के अग्निकांड में प्रभावित परिवारों का कराया घर वापसी

Screenshot 2023 0909 232956
Screenshot 2023 0909 233020

जमशेदपुर : भाजपा नेता सह पूर्व डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने जमशेदपुर के कदमा वसंत विहार जाकर तीन दिन पूर्व हुए अग्निकांड की पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे। ये लोग तीन दिनों से सामुदायिक केंद्र में थे। वे बसंत बिहार अपार्टमेंट जाकर भाजपा नेता सह पूर्व डीआईजी ने वहां की निवासी भाजपा नेत्री सीमा जायसवाल और अन्य सभी वहां के लोगों से मिले और घटित दुःखद घटना कि विस्तृत जानकारी लिया। बातचीत के क्रम में वहां के लोगों द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा स्वीकृति नहीं दिए जाने चलते पानी के फटा पाइप रिपेयर नहीं होने के कारण वहां के निवासी अपने फ्लैट में नहीं जा पा रहें हैं और सामुदायिक भवन में रहने के लिए मजबूर है। राजीव रंजन सिंह ने तुरंत थाना प्रभारी से बात कर दुर्घटनाग्रस्त फ्लैट पुलिस को खोलने हेतु कहा। (जारी…)

थाना प्रभारी के आने में काफी विलंब होने लगी तो उन्होंने फिर एसपी सिटी से बात किए और वहां के पीड़ित लोगों के साथ सामुदायिक भवन में बैठ गए और बोले कि जब तक थाना के पदाधिकारी आकर फ्लैट के ताला नहीं खोला देते तब तक वह वही रुकेंगे। करीब एक घंटे विलंब के बाद थाना प्रभारी आए और देर रात्रि प्लंबर बुलाकर पाइप का रिपेयर शुरू कराया गया। इस मौके पर भाजपा कदमा मंडल कार्यालय प्रभारी डीएन सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री विक्की यादव, महिला मोर्चा की सीमा जायसवाल, स्थानीय निवासी पंकज लाल, सत्येन समानता एवं अन्य उपस्थित थे। इसके बाद वसंत विहार के स्थानीय निवासियों ने इस कार्य के हेतु पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

Exit mobile version