Site icon

बारीडीह नदी से हो रहे बालू चोरी के विरोध में भाजपा नेता अभय सिंह हुए मुखर, कांग्रेस नेता एवं प्रशासन पर उठाए सवाल

Picsart 23 12 23 12 22 10 467
IMG 20231223 WA0003

जमशेदपुर : राज्य में बालू चोरी का मुद्दा आए दिन कहीं न कहीं से उठ ही रहा है। यह एक गंभीर मुद्दा ही नहीं अपितु राज्यव्यापी मसला है, जिसपर शासन एवं प्रशासन की चुप्पी विपक्ष और आम जनमानस के लिए एक बहुत बड़ा सवाल है। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह भी मुखर हुए। उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा, कंदरबेड़ा, धालभूमगढ़, आदित्यपुर की बात छोड़िए जमशेदपुर के बारीडीह जिला स्कूल मैदान से प्रत्येक दिन लाखो का बालू चोरी हो रहा है। सरकार की राजस्व की चोरी की जा रही है। (जारी…)

उन्होंने कहा कि मजेदार बात यह है कि पुलिस की टिओपी कुछ ही दूरी पर रहने के बाबजूद वे आखिर किस दबाव में चुप्पी साधे हुए है। रात भर नदी में नाव या डोंगा लगाकर बालू की ढुलाई बालू माफिया कर रहे हैं। सिदगोड़ा थाना का यह क्षेत्र है घनी बस्ती के बीच से बागुनहाटू, बारीडीह बस्ती से बालू चोरी की जा रही है।
यह समस्या घनघोर है, पूरे राज्य में तस्करी होना अब शिष्टाचार बन चुका है। कांग्रेस के एक बड़े नेता का घर सामने है पर वे चुप्पी साधे हुए हैं, आखिर उनकी रहस्मय चुप्पी का राज क्या है ? (जारी…)

अभय सिंह ने बताया कि हमने कल सिदगोड़ा थाना प्रभारी से बात किया पर बातों से लगा की वे लाचार है। स्थानीय जनता ने बताया की बागुन नगर टी ओ पी के हवलदार उमेश का इन बालू माफियाओं का संरक्षण प्राप्त है।
एक तरफ जमशेदपुर के कप्तान लॉ एंड आर्डर को चुरुस्त करने में लगे हैं, दूसरी ओर इनके कनीय पदाधिकारी भ्रष्टाचार का बीज बो रहे हैं।
श्री सिंह ने माँग रखते हुए कहा कि यह सारा खेल राजनेता, स्थानीय बालू माफियाओं एवम कुछ पुलिस अधिकारियों के गठबंधन का खेल से हो रहा है। इसपर अविलंब जिला प्रशासन रोक लगाए।

Exit mobile version