Site icon

घायल पत्रकार से टीएमएच अस्पताल में मिले भाजमो नेता, घटना की जानकारी ली, कहा – घटना में लिप्त दोषियों पर सख्त कारवाई करे जिला प्रशासन

Screenshot 2024 0421 214615
IMG 20240421 WA0012

जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अगुवाई में टीएमएच अस्पताल पहुंचकर कल बिष्टुपुर खाओ गली में मंत्री बन्ना गुप्ता के कथित समर्थकों द्वारा किए गए जानलेवा हमला से घायल हुए पत्रकार दुर्गेश दयाल से मिला.


भाजमो नेताओं ने दुर्गेश दयाल से घटना की पुरी जानकारी ली. दुर्गेश दयाल ने बताया की कल बिष्टुपुर खाओ गली में वाहनों की मामुली भिड़त होने से कुछ युवको से हल्की नोक-झोंक की स्थिति उत्पन्न हो गई थी तब उन्होंने हालात बिगड़ता देख थाना को सुचित किया लेकिन थाना की ओर से कोई अधिकारी के पहुँचने के पूर्व ही सुनील गुप्ता सहित 15 -20 की संख्या में युवकों ने पहुँचकर उनपर जानलेवा हमला कर दिया.

इस दौरान भाजमो नेताओं ने घायल की विधायक सरयू राय से दुरभाष पर वार्ता कराई. भाजमो नेताओं ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी से मिलकर इस घटना के संबंध में कि जा रही प्रशासनिक कारवाई की जानकारी ली. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा इस घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कारवाई सुनिश्चित करे जिला प्रशासन.

इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो नेता मुकुल मिश्रा, शेषनाथ पाठक, हरेराम सिंह, मनकेश्वर चौबे सहित अन्य उपस्थित थे.

Exit mobile version