Site icon

नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में बड़ा हादसा, इलाज़ के दौरान मजदूर की मौत

सरायकेला- खरसावां : सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में शुक्रवार दोपहर लगभग 3:30 बजे 32 वर्षीय डुमरा निवासी कंपनी के स्थाई कर्मी राजू मंडल को ट्रक खाली करने के उपरांत दूसरे ट्रक द्वारा बैक करते समय पीछे से ठोकर मार दी।

ठोकर लगने से उसके सिर पर चोटे आई. जिससे ब्लडिंग होना चालू हो गया और वह वहीं पर गिर गया. जिसकी सूचना तत्काल कामगारों ने प्रबंधन को दी. वहीं प्रबंधक ने तत्काल कंपनी की गाड़ी से आनन -फानन में घायल अवस्था में राजू मंडल को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया एवं इसकी सूचना कांड्रा पुलिस को दी गई. उधर टीएमच में चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version