Site icon

डीजी रेसीडेंसी फ्लैट निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन

IMG 20231129 WA0003

रांची : डीजी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ग्रुप द्वारा मोराबादी एदलहातु रोड स्तिथ जीवन कंपाउंड मे सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा और प्रकाश पर्व के शुभ अवसर डीजी रेसीडेंसी फ्लैट निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन का आयोजन किया गया। डीजी रेसीडेंसी एदलहातु मोराबादी क्षेत्र का एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और खूबसूरत फ्लैट बनने जा रहा है।फ्लैट की हाइट जी+4 फ्लोर का होगा। जिसमे सभी फ्लैट्स 3 बीएचके के होंगे। सभी फ्लैट्स का साइज लगभग 1495 स्क्वायर फीट का होगा। (जारी…)

फ्लैट का निर्माण 18 महीने से 24 महीने के बीच कर ग्रहाको को हैंड ओवर कर दिया जायेगा। मौके पर डीजी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स ग्रुप के दोनो पार्टनर धर्मेंद्र राय एवम गौतम राय ने बताया की हमारी कंपनी अपने ग्रहाको को सिर्फ ग्रहाक नही बल्कि अपना परिवार मानता है जिसके लिए फ्लैट के निर्माण मे सभी चीजे उच्च क्वालिटी की लगाई जाती है। यही कारण है की कंपनी लगातार कई वर्षो से रांची के विभिन्न क्षेत्रों मे अपने ग्राहकों के लिए उच्च क्वालिटी के फ्लैट्स बनाता आ रहा है। (जारी…)

वहीं ग्राहकों के लिए बुकिंग शुरू हो चुका है। बुकिंग के लिए दिए गए नंबर 6205727056/7632825152 पर संपर्क कर बुकिंग करवा सकते है। मौके पर ज़मीन मालिक भूषण सिंह, कंपनी के ओनर धर्मेंद्र राय एवम गौतम राय सहित अमित कुमार, आर्किटेक्ट मनोज कुमार, शांति देवी, लवलेश ठाकुर, संजीव पांडे, कमलेश राय आदि मौजूद थे।

Exit mobile version