Site icon

पूर्णिमा साहू के समर्थन में भोजपुरी अभिनेता निरहुआ ने की भव्य रोड शो, भाजपा को मजबूत करने का किया आग्रह

IMG 20241111 WA0075

जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रचार पूरी ताकत से जारी रहा. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम जैसे रोड शो, पदयात्रा, बैठकों और सभाओं के माध्यम से भाजपा ने मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित किया. आजमगढ़ के पूर्व सांसद सह मशहूर भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने पूर्णिमा साहू के समर्थन में भव्य रोड शो कर जनसभा को सम्बोधित किया, जबकि भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान के माध्यम से भाजपा के पक्ष में समर्थन और आशीर्वाद देने की अपील की. भोजपुरी अभिनेता एवं पूर्व सांसद दिनेश लाल निरहुआ का रोड शो भुइयांडीह पार्क से शुरू होकर पटेल नगर, टेल्को मनीफीट, रामाधीन बगान, प्रेम नगर सहित अन्य प्रमुख इलाकों से होकर प्रेमनगर पहुंचते ही सभा में परिवर्तित हो गया.

रोड शो के दौरान उन्होंने भुइयांडीह में भी सभा की और भाजपा के पक्ष में समर्थन देने की अपील की. रोड शो के मार्ग में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ रही. इस दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी कर निरहुआ का स्वागत किया. वहीं कार्यकर्ताओं ने भाजपा एवं पूर्णिमा साहू के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इन क्षेत्रों में दिनेश लाल यादव निरहुआ को देखने के लिए लोग सड़क के दोनों ओर लोग खड़े थे तो घर की खिड़कियों से लोग मोबाइल से फोटो लेते दिखे.

प्रेमनगर की सभा को संबोधित करते हुए निरहुआ ने कहा कि झारखंड के समग्र विकास, सुरक्षा और विशेष रूप से पूर्वी क्षेत्र के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है. उन्होंने जनता से भाजपा को मजबूत करने का आग्रह किया और 13 तारीख को कमल फूल का बटन दबाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी में भाजपा की जीत एवं झारखंड में एनडीए सरकार बनने पर वे जमशेदपुर में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग भी प्रारंभ करेंगे.

इस मौके पर दिनेश कुमार, गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, शैलेन्द्र राय, महेन्द्र यादव, लालचंद सिंह, राकेश कुमार सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, सतवीर सिंह सूमों, देव बचन, दीपक झा, विपीन सिंह, आशीष, आदि भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू ने कान्हू भट्ठा, नंद नगर, बाबूडीह, लाल भट्ठा, ब्राह्मण टोला, न्यू ले आउट, रेडियो मैदान, देवनगर और कोर्ट क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों से मिलकर उनके विचारों को जाना और उनकी समस्याओं से अवगत हुई.

जनसंपर्क के दौरान, उन्होंने भाजपा के द्वारा किए गए प्रमुख विकास कार्यों का भी उल्लेख किया. उन्होंने जनता से निवेदन किया कि आगामी बुधवार 13 तारीख के शुभ दिन पर खिलते हुए कमल फूल का बटन दबाकर राज्य में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाने में योगदान दें. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के सर्वांगीण विकास के लिए वे समर्पित भाव से जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगी. इस अवसर पर गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, सुरेश शर्मा, रमेश नाग, संतोष, धनराज, विजय शंकर पाठक और अन्य प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Exit mobile version