Site icon

बप्पा बॉयज क्लब द्वारा गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में किया गया भजन संध्या का आयोजन

IMG 20230920 WA0011
IMG 20230919 WA0000

जमशेदपुर : बप्पा बॉयज क्लब, न्यू बारीडीह, जमशेदपुर के सौजन्य से श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा बारीडीह मंडल के अध्यक्ष संतोष ठाकुर, स्थानीय प्रसिद्ध समाचार पत्र “चमकता आईना” के प्रमुख विनोद शुक्ला के संग विजय सिंह, अमलेश सिंह, अजय सिंह आदि जैसे कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। (जारी…)

इस अवसर पर पूजा पंडाल के समीप निवास करने वाले श्रद्धालु सनातनी महिला और पुरुष वर्ग भी शामिल होकर शहर में बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों का आनंद लिए। इस कार्यक्रम में पिंटू सिंह,सावन कुमार, हरेराम राय, उदय सिंह, कुमार विश्वजीत जी की सक्रिय भागीदारी रही।

Exit mobile version