Site icon

समाजसेवी शिव शंकर सिंह के पहल पर बजरंगनगर वासियों को मिला कचरे से निजात

IMG 20240828 WA0025
IMG 20240828 WA0026

जमशेदपुर : बजरंग नगर में कूड़ा निस्तारण का सही प्रबंध न होने से सड़क किनारे ही कूड़े का ढेर लगा हुआ था। सड़क पर ही कचरा फैलने से यहां से गुजरने वाले लोगों को गंदगी से होकर गुजरना पड़ रहा था। जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की पूरी आंशका बनी हुई थी।

बजरंगनगर वासियों को कूड़े की दुर्गंध और गंदगी से जल्द निजात मिले इस निमित्त स्थानीय लोगों ने समाजसेवी शिव शंकर सिंह से सफाई करवाने की अपील की। आम जनमानस के स्वास्थ्य का परवाह करते हुए शिव शंकर सिंह ने यथाशीघ्र जेसीबी मशीन भेजकर फैले कचरे को हटवाया और स्वच्छता अभियान चलाया। उक्त स्थल पर पहुंचे शिव शंकर सिंह ने क्षेत्र के आसपास व सड़कों पर गंदगी के ढेर देखकर चिंता व्यक्त की और लोगों से इस सफाई अभियान में सहयोग की अपील की। कहा “अपने आसपास गंदगी ना फैलाएं तथा औरों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करें।”

बजरंगनगर में ही गणेश पूजा आयोजन स्थल की जेसीबी से हुई सफाई

समाजसेवी शिव शंकर सिंह द्वारा गणेश पूजा आयोजन स्थल पर जेसीबी मशीन भेजकर गढ्ढों पर मिट्टी डालकर समतल किया गया तथा आसपास की सफाई की गई। इससे स्थानीय निवासियों को गणेश पूजा के आयोजन में सहूलियत होगी।

स्वच्छता अभियान के क्रम में केबुल हरिजन बस्ती में भी हुई सफाई

स्थानीय नागरिकों के आग्रह पर शिव शंकर सिंह ने कहा आरटीआरजेसीबी मशीन चलवाकर केबुल हरिजन बस्ती में फैले कचरे को हटवाया।
इस अवसर पर लक्ष्मण, विपिन, भरत, बजरंगी, शिबू मुखी और अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version