
सरायकेला – खरसावां : जम्मू में धार्मिक यात्रा पर निकले हिन्दू श्रद्धालुओं पर माता वाष्णो देवी कटरा से शिव खोड़ी दर्शन को जाते समय 9 जून को जिहादी इस्लामिक पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने घात लगाकर बस पर अंधाधुंध गोलीबारी कर बस चालक सहित 10 से भी ज्यादा श्रद्धालुओं की निर्मम हत्या कर दी। जिससे देशभर मे भरी आक्रोश है।
इसी संदर्भ में 14जून को सरायकेला जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के लाल बिल्डिंग चौक मे बजरंग दल द्वारा जिहादी आतंकवादियों का पुतला दहन कर विरोध किया गया।
इस आक्रोश प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री राजू चौधरी, सुधीर सिंह, मनीष बाजपाई, प्रिंस राय, अमरजीत सिंह, राजीव त्रिगुन, दयानंद पाल, सैलेश तिवारी, कृष्ण मंडल, संजीत गुप्ता एवम समस्त सदस्य मौजूद थे।