
जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जलापूर्ति प्लांट की मोटर शुक्रवार को ठीक हो गई है। मोटर ठीक होने के बाद अधिकारी बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में आज से जलापूर्ति शुरू हो सकती है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार की शाम से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में जलापूर्ति होगी। गौरतलब है कि लगभग एक हफ्ते से मोटर खराब होने से बागबेड़ा कॉलोनी में जलापूर्ति ठप थी।