Site icon

मुखी समाज के केंद्रीय सदस्य बबलू मुखी का सफर के दौरान हृदय गति रुकने से देहांत, मुखी समाज मे शोक की लहर

IMG 20240827 WA0005
IMG 20240828 WA0031

जमशेदपुर : मुखी समाज के केन्द्रीय सदस्य बबलू मुखी धातकीडीह मेडिकल बस्ती जमशेदपुर निवासी का ह्रदय गति रुक जाने से दक्षिण बिहार एक्सप्रेस में सफर दौरान सोमवार को देहांत हो गया। वह टाटानगर से राउरकेला एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान उनका अत्यधिक स्वास्थ्य खराब होने से उन्हें सीनी स्टेशन में उतारा गया, जहाँ सीनी स्टेशन मास्टर श्री पी के सिंह ने उचित जांच पड़ताल के लिए रेल चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर श्री सतीश कुमार को पत्रांक दिया, इस पत्रांक के आधार पर जांच पड़ताल करने के पश्चात मृत घोषित कर दिया।

बबलू मुखी को सीनी रेल पुलिस सरकारी थाना प्रभारी मोहम्मद रफीक आलम के अधिन सुपूर्द किया। प्रभारी के अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया।
इस दौरान मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के केन्द्रीय सदस्य सह मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता रंजन कारूवा ने बबलू मुखी के देहांत से काफी मर्माहत है। उन्होंने कहा समाज ने एक सच्चा सिपाहसलार खो दिया है इसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है, इनकी कमी हमेशा महसूस होगी।

इस दुःख के समय मे समाज के सचिव पंचू मुखी, रविशंकर मुखी, सुदर्शन मुखी,नबी कारूवा, शंकर मुखी, मधू मुखी, अश्विनी मुखी, श्रीनिवासन कारवा, मनोज मुखी, गणेश मुखी, प्रकाश मुखी, सचिन मुखी, श्याम कारूवा, जगदीश मुखी, एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Exit mobile version