Site icon

आजादनगर थाना शांति समिति ने वरीय पुलिस अधिकारी का किया स्वागत

d580925681d8a7c320f1dedec41ccd1737bbb87fc4f101da920a848fc65b5da2.0
IMG 20230920 WA0008

जमशेदपुर : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की टीम एवं आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्यों और दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसियों ने वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से उनके कार्यलय में मिल कर आने वाले त्योहार 12 रबीउल अव्वल जश्न ए ईद मिलाद उन नबी एवं दुर्गा पूजा के त्योहार के बारे में बैठक की और त्योहार शांति पूर्वक मानने की लिए चर्चा की गई। (जारी…)

इस दौरान ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के पत्रों सैयद आसिफ अख्तर,आजादंगार थाना शांति समिति के अध्यक्ष शेख बदरुद्दीन, मानगो निगम निगम के ब्रांड एंबेसेडर एवं शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, दाईगुट्टू दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसी सुरेंद्र शर्मा एवं शाहिद परवेज, समाज सेवी मोइउद्दीन अंसारी, सररोज शर्मा ने वरीय पुलिस अधीक्षक को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया और 12 रबीउल अव्वल के दिन ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर जमशेदपुर के सामाजिक संस्था की ओर से शहर में बढ़ते हुए डेंगू मरीजों को देखते हुए मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आजादनगर थाना क्षेत्र के आजाद मैरेज हाल में रखा गया है। इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया के इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आकर और रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाए।

Exit mobile version