Site icon

अश्मित सिंह सेठी बने हज़ारीबाग़ ज़िला के संगठन प्रभारी

Screenshot 2024 0806 224810
IMG 1866

राँची : भारतीय जानता पार्टी प्रदेश नेतृत्व एवं भारतीय जानता युवा मोर्चा की ओर से अश्मित सिंह सेठी को हज़ारीबाग़ ज़िला का संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया ।

श्री सेठी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भी ज़िम्मेदारी दी है, वह पूरी लगन और निष्ठा से उसे पूरा करेंगे।
पूर्व में भी वह भाजयुमो राँची ज़िला कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री एवं अन्य दायित्वों का निर्वहन कर चुके है।

वही घोषणा के पश्चात भा ज पा प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी, राज्य सभा संसद श्री दीपक प्रकाश जी, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक राज जी एवं पार्टी के अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी।

Exit mobile version