Site icon

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई, विधायक मद अन्तर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं डीसी विपत्र की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

IMG 20240723 WA0030
IMG 20240723 WA0031

जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार विधायक मद अन्तर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं डी०सी विपत्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में विधानसभावार लम्बित डी०सी विपत्र की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि 2020-21, 2021-22, एवं 2022-23 की लम्बित योजना को पूर्ण करते हुए डी०सी० बिल जमा करें, 2024-25 में जिन योजनाओं की अनुशंसा प्राप्त है उनका प्राक्कलन दिनांक-31.07.2024 तक जिला कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। निदेश दिया गया कि लम्बित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय।

स्थल विवाद के कारण कोई योजना प्रारम्भ नहीं होने पर स्थानीय विधायक से अनुशंसा लेकर स्थल चयन कर योजना प्रारंभ करना है।
बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 में लंबित 2 योजनाओं, घाटशिला में 4 योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जुगसलाई से वित्तीय वर्ष 2021-22 की 1 योजना को स्थल परिवर्तन कर जल्द पूर्ण का निर्देश दिया गया। जमशेदपुर पूर्वी में वर्ष 2021-22 में 2 योजनाओं के कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि स्थल का चयन कर लिया गया योजना जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जायगा।

मानगो नगर निगम को निर्देशित किया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के 7 योजनाओं का डीसी विपत्र जमा करें। JNAC में 10 योजना लम्बित है, कनीय अभियता ने बताया कि 8 योजनाओं का डी०सी० विपत्र दो दिनों में जमा करा देंगे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी को 1 योजना का राशि वापस करने का निदेश दिया गया। पोटका में भी 1 योजना का राशि वापस किया जाएगा।

संसद निधि मद में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जमशेदपुर एवं कार्यपालक अभियंता, एन०आर०ई०पी०, जमशेदपुर को 50% योजना पूर्ण करने का निदेश दिया गया है। बैठक में सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version