Site icon

एनी टाइम फिटनेस ने किया डांडिया नाइट का आयोजन

IMG 20241004 WA0011
IMG 20241004 WA0012

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्तिथ एनी टाइम फिटनेस द्वारा नवरात्र के अवसर पर, फिटनेस के सदस्यों के लिए डांडिया नाइट के कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम युवा सिख नेता सतवीर सिंह सोमू जो की फिटनेस क्लब के सदस्य भी है, उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की और उन्होंने उपस्थित सदस्यों को नवरात्र की बधाई दी।

आज के इस आयोजन में कई सदस्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिऐ मुख्य रूप से फिटनेस के मैनेजर नवीन कुमार, कोच विनोद सिंह शेखावत, हिमांसु कुमार, गणेश चंद्रा, चारु, साहिबा का सहयोग रहा।

Exit mobile version