
जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा बिरसानगर मंडल पूर्वी की ओर से स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया। अध्यक्ष शंकर कर्मकार के नेतृत्व में बिरसानगर मंडल पूर्वी जोन नंबर- 1 बी, जोन नंबर – 3, काली मंदिर के समीप, जोन नंबर- 3, नीलडीह स्कूल के समीप कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई की। इस दौरान मंडल कार्यकर्ताओं के द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव भी करवाया गया। (जारी…)
विदित हो की जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के दिशा निर्देश पर भाजमो के द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर तक स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है और प्रत्येक दिन जमशेदपुर महानगर के अलग-अलग स्थानों पर भाजमो कार्यकर्ता भ्रमण कर गली मोहल्लों में गंदगी, कुड़े- कचड़े, नालियों का जल जमाव सहित अन्य का मुआयना करेंगे और तद्नुसार जेएनएसी एवं जुस्को को सुचित करेगे।