Site icon

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के सुनवाई में एक और बाधा समाप्त, मा. न्यायालय के बहुमूल्य समय को बर्बाद करने से बाज आयें हिन्दू द्रोही: बजरंग बागड़ा

Screenshot 2024 0803 170410

नई दिल्ली : श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति मामले की सुनवाई में डाली गई एक और बाधा के दूर होने पर विश्व हिन्दू परिषद ने स्वागत करते हुए मुस्लिम पक्ष से कहा है कि वह अन्याय के साथ ही नहीं, सत्य और न्याय के साथ खड़ा हो। विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय महामंत्री श्री बजरंग बागड़ा ने आज कहा है कि पावन तीर्थ नगरी मथुरा में जो सब कुछ नंगी आँखों से भी प्रत्यक्ष दिख रहा है, आज कुछ लोग, उसे भी नकारने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि न्यायालय में प्लेसेज ऑफ वरशिप ऐक्ट की अथवा अवधि सीमा की कृत्रिम आड़ में जितनी बार भी मामले की सुनवाई को रोकने या उसमें अड़ंगा डालने का प्रयास किया गया, उतनी ही बार उन्हें न्यायालय से मुंह की खानी पड़ी है।अब समय या गया है कि एक ही मुद्दे पर बार बार, माननीय उच्च न्यायालयों व सर्वोच्च न्यायालय का समय बर्बाद कर न्याय में रोड़ा बनने वालों पर कोई रोक लगाई जाए।

श्री बागड़ा ने यह भी कहा कि बात चाहे काशी विश्वनाथ की हो या श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति की, तथ्य व सत्य सामने होने के बावजूद भी उनसे आँखें मूँद लेने की वृत्ति से बाहर आकर राष्ट्रीय धारा के साथ रहने और सामाजिक सौहार्द बढ़ाने में सहभागी बनना चाहिए।

Exit mobile version