Site icon

हर साख पर एक आलमगीर बैठा है, ऐसे में अंजाम-ए-झारखंड क्या होगा – तरुण चुग

n606383828171501156046382b7146e13b692ac99dcb04454f80d11e4f75fa02a97e31453beebb189af4f7c

राँची : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुग ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में चतुर्थ चरण में होने वाले चुनाव को लेकर पलामू, सिंहभूम, खूंटी व लोहरदगा के लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक एवं जिलाध्यक्ष के साथ बैठक की. इस दौरान लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा हुई.

चुग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झारखंड में सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा हो गई है. अब तो मंत्री और कांग्रेस पार्टी विधायक दल के नेता के करीबी के घर से ईडी की कार्रवाई में करोड़ों रुपये नकद बरामद हो रहे हैं. झारखंड के हर साख पर एक आलमगीर बैठा है, ऐसे में ठगबंधन की सरकार में अंजाम-ए-झारखंड क्या होगा? राहुल गांधी को बताना चाहिए कि ये पैसे किनके हैं?

Exit mobile version