
जमशेदपुर : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उड़ीसा के राज्यपाल बनाए जाने के बाद हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिये रघुवर दास को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मुख्य मंत्री आदरणीय श्री रघुवर दास जी को ओड़िशा का राज्यपाल बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएँ व बधाई। (जारी…)
उन्होंने आगे कहा कि श्री रघुवर दास जी भाजपा के अमूल्य और प्रभावशाली नेता हैं. दल ने उनके राजनीतिक जीवन के अनुभवो का लाभ लेने के लिए एक अत्यंत गरिमापूर्ण संविधानिक पद पर भेजकर जनता और संविधान का गौरव बढ़ाया जिसके लिए मैं परम श्रद्धेय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, आदरणीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी एवं आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी का आभार व धन्यवाद करता हूँ।