
जमशेदपुर : आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के तमाम राइडर क्लब जिसमें जोड़ी राइडर, JH05 वाले, रॉयल किंग मोटरसाइकिल क्लब और विल पावर राइडिंग क्लब के सदस्यों ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। (जारी…)
लगभग 80 की संख्या में बाइकर्स थे जिनकी राइड साकची जुबली पार्क गोलचक्कर से शुरू होकर बिष्टुपुर होते हुए आदित्यपुर होकर गौरी गांव के एक एनजीओ सनलाइट में गई। जहां 100 से भी अधिक संख्या में बच्चों ने इनका बहुत जोरदार स्वागत वंदे मातरम और भारत माता की जय करके किया। उसके उपरांत जोड़ी राइडर के प्रमुख पिंकी पाजी, रॉयल किंग्स मोटरसाइकिल के प्रमुख राजा पाजी और विल पावर राइट क्लब के प्रमुख अरुण भाई ने संयुक्त रूप से मिलकर ध्वजारोहण किया। (जारी…)
ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों के बीच में खिलौने, मिठाई और कॉपी किताब का वितरण किया गया। उसके बाद बच्चों ने बाइक पर सवारी भी की जिससे वह काफी उत्साहित हुए और उनकी खुशी देखने लायक थी।