Site icon

डॉ टी सी जॉन मेमोरियल चैरिटेबल फाउंडेशन की सालाना बोनस पर प्रबंधन एवं यूनियन के बीच हुआ समझौता

IMG 20240921 WA0000

जमशेदपुर : आज संध्या जमशेदपुर हॉस्पिटल इंप्लाइज यूनियन के अंतर्गत डॉ टी सी जॉन मेमोरियल चैरिटेबल फाउंडेशन की सालाना बोनस पर प्रबंधन एवं यूनियन के बीच एक समझौता हुआ, जिसमें एक महीने की सैलरी के साथ 5000/- एक्सग्रेसिया के रूप में दिया जायेगा एवं साथ ही साथ हर कर्मचारी को एक घड़ी उपहार के रूप में दी जाएगी। इसके बाद कार्यकारिणी के सदस्यो नें अपनी मांगे भी रखीं, उस पर प्रबंधन नें विचार करने पर सहमति प्रदान की।

इस वार्ता में चीफ मेडिकल ऑफिसर टी एम एच ( टिनप्लेट डिवीज़न ) डॉक्टर रेखा सिंह गाँगुली, एच आर विभाग से ( सीनियर एरिया मैनेजर, एच आर – बी पी ) श्री मति शिल्पी सिन्हा, डॉक्टर सायतन भट्टचार्य एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, पदाधिकारी परविंदर सिंह सोहल, मनी भूषण मोहंती, सोमनाथ पोद्दार, बीरबल मुखी, जोलेश मुखी, प्रशांत महतो ललन मिश्रा, संदीप प्रधान उपस्थित थे।

Exit mobile version