Site icon

भाजपा के अयोध्या हार के बाद हनुमान गढ़ी के महंत का बड़ा बयान, कहा अच्छा हुआ राम जी बंदर भालुओं के साथ युद्ध करने गए

n614710622171756638022756771614a65cf51a58cd5c19599fcb60e0ea6de8365078785b165a97a1180ee3

अयोध्या : लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। यूपी में बीजेपी को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है। बीजेपी राम मंदिर के मुद्दे पर सत्ता में आई थी, लेकिन अयोध्या सीट से वह चुनाव हार गई। जिसके बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया है, कुछ भाजपा के रणनीति के खिलाफ बोल रहे तो कुछ अयोध्या के जनता पर तंज कस रहे हैं। इस बीच हनुमान गढ़ी के महंत ने भी अपना दर्द अपने एक्स हैंडल के द्वारा बयान किया।

महंत राजूदास ने क्या कहा?

हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, ‘अच्छा हुआ रामायण में रामजी रावण से युद्ध करने के लिए बंदरों और भालुओं को ही ले गए थे! अगर अयोध्या वालों को ले जाते तो सोने की लंका में सोने के चक्कर में रावण से भी समझौता कर लेते।’

https://twitter.com/rajudasji99/status/1798041397217689612?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1798041397217689612%7Ctwgr%5E9e1cd487cd5d678af019e1d576fcc0a28885ead8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

अखिलेश यादव की भविष्यवाणी सच साबित हुई

अयोध्या में सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद की जीत की भविष्यवाणी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पहले ही कर दी थी। अखिलेश ने चुनाव प्रचार के दौरान ही कहा था कि सपा के उम्मीदवार (अवधेश प्रसाद) अब विधायक से सांसद बनने जा रहे हैं।

इस वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव अयोध्या में अवधेश प्रसाद के पक्ष में प्रचार करने गए थे। इस दौरान उन्होंने मंच से अवधेश प्रसाद की तरफ देखते हुए उन्हें पूर्व विधायक कहा था। हालांकि बाद में अखिलेश ने उनकी चिंता दूर करते हुए कहा कि पूर्व विधायक इसलिए कहा क्योंकि अब आप विधायक नहीं रहेंगे, अब आप सांसद बनने जा रहे हैं।

Exit mobile version