Site icon

तीसरी धारा न्यूज़ के कानूनी सलाहकार के रूप में नियुक्त किये गए अधिवक्ता अंकित पांडेय

IMG 20230804 WA0009

जमशेदपुर : झारखण्ड के जमशेदपुर महानगर से चलने वाली न्यूज़ पोर्टल तीसरी धारा न्यूज़ में आज अधिवक्ता अंकित पांडेय को कानूनी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया।

आज उनके कार्यालय में ही संपादक कुमार गौरव द्वारा उनको अंगवस्त्र एवं मनोनयन पत्र देकर मनोनीत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें तीसरी धारा से जुड़कर बेहद खुशी हो रही है और तीसरी धारा न्यूज़ के जरिये मैं कोशिश करूंगा कि लोगों तक कानूनी जानकारी का जो आभाव है वह दूर कर सकूं और सभी तक सही कानूनी जानकारी पहुँच सके, खास कर मौलिक अधिकारों की। तीसरी धारा न्यूज़ को एक नई ऊंचाई पर ले जाने को लेकर भी चर्चा हुई।
इस मौके पर चैनल के डायरेक्टर रविंदर सिंह रिंकू भी मौजूद रहें और अंकित जी के सुझाव को जल्द से जल्द अमल में लाने की बात कही।

Exit mobile version