Site icon

अभिषेक चाईल्ड केयर : मंत्री से ज्यादा तेवर संतरी के, मरीजों के परिजन से कर रहे बदतमीज़ी

c667aad8b23ab6548e1ee7e3db04ed750c4c409d93ffeac86188cd3a7363a448.0

जमशेदपुर : शहर के जाने माने चाइल्ड केयर और मैटरनिटी अस्पताल में मरीजों के परिजनों से वहाँ की महिला गार्ड के द्वारा बदतमीज़ी किये जाने की खबर सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि काशीडीह स्थित डॉ अभिषेक चाइल्ड केयर एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल के छट्ठे माले में मौजूद महिला गार्ड मरीज़ के सामान लेकर आ रहे या फिर उनसे मिलने आ रहे हैं तो वहाँ की महिला गार्ड द्वारा उनके साथ बदतमीज़ी से पेश आया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज़ के परिजन नवजात शिशु के कुछ सामान लेकर वहाँ देने पहुँचे तो उन्होंने उन्हें सामान अंदर देने नहीं दिया उल्टा उनके साथ बदतमीज़ी करते हुए उन्हें वार्ड के बाहर के एरिया से भी बाहर किया गया और खुद आराम से बैठ कर बाकी अस्पताल के कर्मचारी के साथ हंसी ठिठोली कर रही थी।

वहीं एक खबर यह भी मिली है कि एक मरीज के साथ रात को रुकने के लिए पहुंची महिला अटेंडर को तकरीबन 20 मिनट तक बाहर इसलिए खड़ा रखा गया क्योंकि अंदर मरीज के साथ एक अटेंडर थे और जब तक वह चले नहीं जाते तब तक दूसरे किसी को अंदर नहीं भेजेंगे। इसका सीधा अर्थ यह है कि मरीज को छोड़कर पहले आप जाइए फिर कोई अंदर जाएगा और इस तरह मरीज के साथ शुरू से रहे अटेंडर बाद में आये अटेंडर को कुछ नहीं उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं।

जब तीसरी धारा न्यूज़ के द्वारा अस्पताल में फोन के माध्यम से उक्त महिला के हरकत के बारे में कहा गया और उनका नाम पूछा गया तो फोन में मौजूद शख्स ने कहा कि वह उनका नाम नहीं बताएंगे और जब यह कहा गया कि यह खबर प्रकाशित कर दी जाएगी तो उन्होंने यहाँ तक कहा कि आप धमकी दे रहें हैं और धमकी मत दीजिए। सच्चाई को बताना और उसे जनता तक पहुंचाना धमकी होता है इस बात का अद्भुत ज्ञान शायद उस महापुरुष को हो लेकिन तीसरी धारा न्यूज़ सच बताता आया है और आगे भी बताते रहेगा। अफसोस की बात यह है कि इस तरह के कर्मचारियों की वजह से एक प्रतिष्ठित अस्पताल का नाम आने वाले दिनों में कहीं खराब न हो जाये।

Exit mobile version