Site icon

फर्जी कंपनी बना कर रहे थे आधार अपडेट, 2 पर केस

फर्जी कंपनी बनाकर लोगों के आधार कार्ड अपडेट करने का मामला सामने आया है. मामले में सुन्दरनगर थाने में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला 26 फरवरी 2001 से लेकर 6 अप्रैल 2023 के बीच का है. इसमें सुंदरनगर इंदिरा बस्ती नंदूप निवासी नुबीन सोरेन और सुनील बास्के को आरोपी बनाया गया है. जमशेदपुर के पीएफ कार्यालय के इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा ने मामला दर्ज कराया है. दोनों आरोपियों ने मेसर्स सरना इंटरप्राइजेज और टेक्नो मिल इंटरप्राइजेज नाम से कंपनी बनाई थी. इसके बाद इन कंपनी में करीब पांच हजार कर्मचारी दिखाकर रजिस्ट्रेशन करा लिया. इसके बाद उन्हें किसी भी आधार कार्ड में बदलाव करने का अधिकार मिल गया. इसी आधार पर उन लोगों ने आधार कार्ड परिवर्तन करने का काम शुरू किया. कार्ड में बदलाव के लिए वे पैसे लेते थे. जब ऑडिट की गई तो पता चला कि जिस कर्मचारी का नाम दिया गया है, उसका पीएफ का पैसा जमा नहीं होता है. जांच के बाद मामला उजागर हुआ.
थाने में मामले की शिकायत की गई और केस दर्ज कराया गया.

ईपीएफओ में लॉगइन का मामला, रुपयों का गबन नहीं
मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि मामला ईपीएफओ में लॉगइन का है. त्रुटि में सुधार करने के लिए ही लॉगइन किया गया था. किसी भी तरह के रुपयों के गबन की बात नहीं है.

Exit mobile version