Site icon

डिमना में करंट लगने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत

3459004093819971d0b74dd4e66ab17fab2e69fc081419868d2b0c3f4bf4cc44.0

किरीबुरू : किरीबुरु के मेन मार्केट निवासी सह कबाड़ी कारोबारी जीतेन गुप्ता का 8 वर्षीय पुत्र नेहाल गुप्ता की रविवार की सुबह करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना जमशेदपुर के डिमना क्षेत्र की बताई जा रही है. घटना की खबर पाकर मृतक के परिवार के अन्य सदस्य किरीबुरु से जमशेदपुर के लिये रवाना हो गये हैं.

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उक्त बच्चा डिमना क्षेत्र स्थित अपने आवास में परिवार के साथ रहता था. पास के मैदान में 7 जुलाई की सुबह खेलने गया था. उस मैदान में किसी लोहे के ग्रिल में करंट था. ग्रिल में बच्चा के सटने से करंट लग गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से पूरे परिवार में मातम व कोहराम छा गया है.

Exit mobile version