Site icon

साकची में सब्जी दुकान से 314 किलो प्लास्टिक बैग जब्त, 25 हजार लगाया जुर्माना

4f9577c7112d483769e1663e53afb928f529c226388d3d9cbc5815cd027b0a7d.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से गुरुवार को साकची सब्जी बाजार में प्रतिबंधित प्लास्टिक स्टॉक कर बेचने के आरोप में 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। सब्जी विक्रेता सुंदर प्रसाद के पास से 314 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक का बैग भी जब्त किया गया है। नगर प्रबंधक रवि भारती और प्रकाश साहू के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल ने छापेमारी कर प्लास्टिक बैग जब्त किया। सब्जी विक्रेता को दोबारा प्लास्टिक बैग बेचने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई।

Exit mobile version