Site icon

गोविंद भवन में आयोजित फिजियोथेरेपी शिविर में 120 लोग हुए लाभान्वित

n58635399617088829789561ea1f94461989e9510c9a390bed7df8cde15801c0d82ab6ae64eb8bd82eea383

जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और रोटरी क्लब जमशेदपुर (दलमा) के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का 120 लोगों ने लाभ लिया. साकची गुरुद्वारा के गोविन्द भवन में आयोजित इस शिविर में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने हड्डी रोग सम्बंधित रोगों का समाधान तलाशा. रोटरी क्लब जमशेदपुर (दलमा) के फिजियोथेरिपिस्ट रोहित कुमार अपनी टीम के साथ परामर्शकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. फिजियोथेरेपी की विशेषज्ञ टीम ने घुटना, पीठ, एड़ी, जोड़ पीड़ा, फ्रोजेन शोल्डर और सर्वाइकल स्पोंडलेसिस से जूझ रहे लोगो की फिजियोथेरेपी गयी.

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने शिविर में पहुंच कर साकची गुरुद्वारा में किये जा रहे धार्मिक और सामाजिक दायित्व निर्वहन की खूब सराहना की. साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने टीम सहित शिविर का मुआयना किया और हौसला आफजाई की. इस अवसर पर हरविंदर सिंह मंटू, तारा सिंह, अजित सिंह गंभीर ने भी शिविर का दौरा किया. शिविर में रोटरी क्लब की सरस्वती घोष, मनीष कुमार चौधरी, विशाल त्रेहान, डॉ वि मनोहर, रुपसा दास, मानस बेहरा, एस बनर्जी, प्रोतिम बनर्जी, दिलीप घोष, हरविंदर सिंह, सतबीर सिंह गोल्डू समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही.

Exit mobile version