Site icon

सोनारी में आग लगने से 10 दुकानें जली, सुधीर कुमार पप्पू ने आपदा राहत विभाग से दुकानदारों को मदद करने की अपील की

जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट सब्जी बाजार में रात्रि करीब 12:30 बजे आग लगने से 10 दुकानदारों को भारी नुकसान। दुकानदार के द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुमार सरजू आनंद को संपर्क कर फायर ब्रिगेड के लिए सूचना दी गई एवं फायर ब्रिगेड पहुंचकर अभिलंब आग पर काबू कर राहत पहुंचाई। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है, शार्ट सर्किट की संभावना बताई जा रही है, प्रशासन जांच में लगी हुई है।

आग लगने की वजह से जय लाल, कल्लू मसाला, चुन्नी लाल, नरेश हार्डवेयर, गोपाल हार्डवेयर, डीटीडीसी कुरियर, विष्णु टेलर, छोटू मसाला, मनोज हार्डवेयर, तापस एग शॉप की दुकानें जली। जली हुई दुकान और दुकानदारों की स्थिति को देखते हुए सोनारी शांति समिति के सेक्रेटरी सुधीर कुमार पप्पू ने जिला प्रशासन से दुकानदारों के लिए आपदा राहत विभाग से मदद करने की अपील की है।

Exit mobile version