Site icon

केरला समाजम हिन्दी स्कूल में युवा महोत्सव का समापन

जमशेदपुर : केरला समाजम हिन्दी स्कूल में तीन दिवसीय युवा महोत्सव शनिवार को सम्पन्न हो गया। युवा महोत्सव के अंतिम दिन एकल नृत्य और समूह नृत्य का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर निर्णायक मंडली और शिक्षक – शिक्षिकाओं का दिल जीत लिया।

इस प्रतियोगिता में निर्णायिका के रूप में सुश्री सिमली मुखी तथा श्रीमान हरीश मुखी निर्णायक के रूप में हमारे बीच उपस्थित थे। निर्णायक मंडली ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में आयोजित है- हिंदी एलोकेशन, इंग्लिश एलोकेशन ,भाषण, आशुभाषण, कविता अंताक्षरी, जेनरल क्विज, एकल गीत, समूह गीत, संगीत अंताक्षरी, एकल नृत्य, समूह नृत्य का आयोजन किया गया।

अंत में प्रधानाचार्य श्रीमान अनुरंजन सर ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि प्रतिभा की निखार उसके परीक्षण से होता है। इसकी जाँच प्रतियोगिता और मुकाबले से ही संभव है। इसी उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया जाता है तथा युवा महोत्सव बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। अंत में प्रधानाचार्य निर्णायक मंडली को स्मृति चिह्न प्रदान किये।
इस मौके‌ पर शिक्षक- शिक्षिका तथा बच्चे उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में विजेता साहस हाउस 228 अंक के साथ तथा प्रगति हाउस 190 अंक के साथ उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

Exit mobile version