सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर बी ब्लॉक, निर्मल रोड में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब 54 वर्षीय प्रभाकर राव का शव घर में फंदे से लटका मिला. परिजनों को घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब उनकी पत्नी उन्हें उठाने कमरे में गईं. दरवाज़ा खोलते ही उन्होंने प्रभाकर राव को पंखे से लटका देखा. घबराकर उन्होंने शोर मचाया और पड़ोसियों की सहायता से तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है.
परिवार का कहना है कि प्रभाकर ने कभी अपनी परेशानी खुलकर साझा नहीं की, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनका व्यवहार और भी बदला हुआ दिख रहा था. पुलिस को आशंका है कि लगातार बढ़ते तनाव और आर्थिक दबाव के कारण ही उन्होंने यह कदम उठाया.
मृतक के परिवार में पत्नी और एक बच्चा है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है और परिवार के सदस्य सदमे में हैं. पड़ोसियों का कहना है कि प्रभाकर शांत और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे तथा किसी से उनका विवाद नहीं था. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है.
