Site icon

व्हाट्सएप में आये नए फीचर्स, जानकर खुश हो जाएगा दिल

ed56e52af64749a375d825284804f16ada1b46d41b88d4f510d20631efdff82a.0

बहुचर्चित सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप आये दिन अपने यूजर की सहूलियत के लिए नए नए फीचर्स अपडेट करते रहता है और यूजर इसका लाभ उठाते रहते हैं। इस बार भी यूजर के लिए व्हाट्सएप ने कुछ नए फीचर्स को अपडेट किया है, जिसे जानकर यूजर काफी खुश हैं और उन्हें यह काफी उपयोगी भी लग रहा है। आईये जानते हैं नयना भारद्वाज के इस रिपोर्ट में

क्या आया है नया फीचर्स

व्हाट्सएप ने दो नए फीचर्स दिए हैं जिसमें एक फीचर्स चैट से संबंधित है और दूसरा स्टेटस से संबंधित है। व्हाट्सएप स्टेटस आज के दिन में अपने मूड, भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन जरिया बन गया है और लोग इसका खुलकर उपयोग कर रहे हैं। अब तक स्टेटस में आप फ़ोटो, वीडियो और टेक्स्ट लगा सकते थे लेकिन अब आप अपने भावनाओं को अपनी आवाज़ में भी स्टेटस में लगा सकते हैं। अब वॉइस स्टेटस का फीचर्स आपको दे रहा है व्हाट्सएप। इसके लिए आपको स्टेटस के ऑप्शन में जाकर टेक्स्ट टाइपिंग वाले ऑप्शन में जाना होगा वहाँ वॉइस के लिए आपको माइक का सिंबल मिलेगा, जिससे आप अपनी आवाज में वॉइस स्टेटस लगा सकेंगे।

वहीं दूसरी फीचर्स व्हाट्सएप के चैट में आया है जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं। अब आपको अपने पर्सनल चैट को छुपाने के लिए पूरे व्हाट्सएप को लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप किसी एक व्यक्ति के चैट को लॉक कर सकते हैं और बाकी व्हाट्सएप ओपन रख सकते हैं। इसके लिए आपको जिस व्यक्ति की चैट छुपानी है उसके प्रोफाइल को ओपन करे और स्क्रोल करके नीचे जाएं, वहाँ आपको चैट लॉक का ऑप्शन दिखेगा, इसे ऑन कर दें। ऑन करने के बाद व्हाट्सएप चैट में सबसे ऊपर लॉक चैट का एक ऑप्शन दिखेगा, जिसे खोलने पर आपको लॉक किये हुए व्यक्ति का चैट दिखने लगेगा। अब आप बिना टेंशन अपने व्हाट्सएप को ओपन रख सकते हैं।

Exit mobile version