Site icon

युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति साकची गुरुद्वारा पहुंची, स्कूली बच्चों की शिक्षा के लिए दो कंप्यूटर और एक सिलाई मशीन देने की घोषणा की

IMG 20240629 WA0010
IMG 20240629 WA0011

जमशेदपुर:- युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति बेहतर समाज के निर्माण को लेकर जमशेदपुर में कार्य कर रही है. युवाओं को नशे की लत छुड़ाना, उन्हें बेहतर शिक्षा देना, स्वास्थ्य और महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से संस्था के अध्यक्ष सह समाजसेवी तरुण डे ने बीड़ा उठाया है. इसी क्रम में वे शुक्रवार को साकची गुरुद्वारा पहुंचे. वहां उन्होंने संस्था के क्रियाक्लापों के बारे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करना उनका उद्देश्य है.

इसी दौरान तरुण डे ने साकची गुरुद्वारा के तत्वाधान में संचालित विद्यालय के लिए बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा मुहैया कराने के लिए दो कंप्यूटर देने की घोषणा की. साथ ही एक सिलाई मशीन देने का भी वादा किया. संस्था की महिला सदस्य अपर्णा गुहा ने भी यहां महिलाओं को सशक्त होने पर जोर दिया. संचालन गुरुद्वारा के महासचिव परमजीत सिंह काले ने किया और गुरुद्वारा कमेटी के कार्यों के बारे बताया. तरुण डे इससे काफी प्रभावित हुए. मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह छित्ते ने संस्था के सहयोग के लिए धन्यवाद किया और कमेटी की ओर से समाजसेवा के कार्यों में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया. साकची में आयोजित बैठक में प्रधान निशान सिंह, अजायब सिंह समेत सुखमणि सेवक जत्था, सिख स्त्री सत्संग सभा के अलावा संस्था के अनुभव कुमार, अनुपम सिंह, मानो सिंह, सुभाष प्रामाणिक, प्रसनजीत सरकार आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version