Site icon

आदित्यपुर : ट्रेलर ने रौंदा सिंगापुर से लौटे योग शिक्षक को, मई में हुई थी शादी, जाने पूरी ख़बर

n538304990169486102863754a6ac3a2a71276037b5b32246c75188dd287e36302328a82b9e1dc8f960088a

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के आदित्यपुर टोल ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में सिंगापुर से लौटे योग शिक्षक अमृत की मौत हो गई। वह कदमा शास्त्रीनगर में रहता था, लेकिन उसका मकान टोल ब्रिज के पास एक अर्पाटमेंट में है। मई महीने में उसकी शादी हुई थी, इसलिए वह सिंगापुर के बजाए जमशेदपुर में ही रह रहा था। (जारी…)

जानकारी के अनुसार, वह अपनी स्कूटी से जा रहा था कि अचानक आदित्यपुर जा रहे ट्रेलर ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. इसके बाद वह जमीन पर गिर गया। इस दौरान ट्रेलर उसके सिर को रौंदता हुए निकल गया। घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और मौके पर ही चालक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। (जारी…)

दुर्घटना में मौके पर ही अमृत की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि अमित सिंगापुर में योग शिक्षक थे। वह वहां कई साल से पढ़ा रहे थे और हाल ही में घर आए थे। चार महीना पहले ही उनकी शादी हुई थी। अमृत की मौत पर परिजनों में मातम छाया हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कदमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक को पकड़ कर ट्रेलर जब्त कर थाना ले जाया गया है। दुर्घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। पहले अमृत का घर बागबेड़ा में था, इसलिए काफी संख्या में युवक बागबेड़ा से कदमा पहुंचे।

Exit mobile version