Site icon

योग दिवस : योग की दीवानी है 9 साल की सौमिता दत्ता

IMG 20230621 WA0096

जमशेदपुर : लोयला स्कूल जमशेदपुर की वर्ग 4 की छात्रा 9 वर्षीय सौमिता दत्ता पिछले 4 वर्षों से योग कर रही है।योग के प्रति ऐसी दीवानगी है के पढ़ाई के बाद ज्यादा समय उसका योग में ही गुजरता है। सौमिता के योग के प्रति जुनून देख कर परिवार का पूरा सहयोग मिल रहा है उसके योग की शिक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है।सौमिता दत्ता का लक्ष्य है के योग को दुनिया भर में फैलाएं और भारत का नाम योग के द्वारा विश्व मे रौशन करें। योग के प्रति लगाव के कारण उन्हें कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

Exit mobile version