Site icon

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, प्रेमी फरार, पत्नी गिरफ्तार

जमशेदपुर: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला के पास गांव बाघनंद से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बीते दिन शनिवार को 37 वर्षीय परशुराम टुडू की हत्या पत्नी सुमन टुडू ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कर दी है. दोनों ने कटारी व डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने पत्नी सुमन टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. और उसके बॉयफ्रेड की तलाश जारी है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार को पति और पत्नी एक साथ खेत में काम करने गए थे. लेकिन शाम को पत्नी ही घर पहुंची.

इसके बाद पति परसुराम की पूछताछ की जाने लगी. पत्नी ने कहा कि वे भी आए थे. लेकिन दूसरे लोगों ने कहा कि सिर्फ सुमन टुडू ही घर आयी. इसके बाद पूछताछ से पता चला कि सुमन टुडू ने अपने बॉयफ्रेड जादूगोड़ा के हेदलजुड़ी निवासी लछू हांसदा के साथ मिलकर परसुराम टुडू की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने सुमन टुडू को गिरफ्तार कर लिया है. बॉयफ्रेंड की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि परसुराम टुडू मजदूरी का काम करता था. सुमन टुडू व परसुराम टुडू के दो बच्चे है. पुलिस ने अभी तक हत्या में प्रयुक्त कटारी व डंडे को भी बरामद नहीं किया है. बॉयफ्रेड की गिरफ्तारी के बाद पता चल पाएगा.

Exit mobile version