Site icon

भाई के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

चाईबासा : भूतपूर्व सैनिक जसपियर गुड़िया की हत्या के मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। मृतक की पत्नी ने 70,000 रुपए देकर योजनाबद्ध तरीके से करवाई अपने ही पति की हत्या करवा दी थी।

जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि तांतनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटा कोईता के जंगल पहाड़ी के तलहटी में एक अज्ञात पुरुष का शव सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआ था। इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तांतनगर ओपी मंझारी थाना में 04.05.22 को मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद मुफ्फसिल थाना में 26.05.2022 को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम संकोसाई के रहने वाले मनमसीह गुड़िया के द्वारा उनके भाई जसपीयर गुड़िया का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी शुरु सामड उर्फ प्रिति सामड, साला मनीष सामड एवं किशोर सामढ एवं अन्य अज्ञात आपराधकर्मियों के विरुद्ध मुफ्फसिल में मामला दर्ज कराया गया था।

Exit mobile version