Site icon

पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने वाले नाजिम कौन? जानिए इनकी सफलता की कहानी

n5894132341709814137796022b99f302115ad6010dea89b2139643da9741d550556cfb32f70229f87208be 1

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार घाटी के दौरे पर गए थे। उन्होंने श्रीनगर में जनसभा को संबोधित कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। पाकिस्तान झूठ फैला रहा था कि धारा 370 हटने से कश्मीरी लोग दुखी हैं, लेकिन मोदी की रैली से यह गलत साबित हो गई। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक कश्मीरी युवक की सेल्फी की चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि कौन हैं कश्मीरी के युवक नाजिम?

कौन हैं नाजिम

कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले नाजिम मधुमक्खी पालते हैं। उनके परिजन चाहते थे कि नाजिम इंजीनियर बने या फिर डॉक्टर, लेकिन उन्होंने मधुमक्खी पालन किया। उसने इसकी शुरुआत सिर्फ दो बॉक्स से की और आज उनके पास 200 बॉक्स हो गए हैं। आज स्थिति यह है कि नाजिम कश्मीरी शहद एक हजार रुपये प्रति किलो में बेच रहे हैं।

नाजिम के शहद की बढ़ी मांग

नाजिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बिजनेस के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पहले वे बोतल में भरकर शहद बेचते थे, लेकिन अब वे ऑनलाइन कश्मीरी शहद बेच रहे हैं। वेबसाइट की मदद से उनके शहद की डिमांड बढ़ गई है।

नाजिम ने पीएम मोदी से की थी सेल्फी की डिमांड

नाजिम ने पीएम मोदी से बातचीत करते हुए उनसे सेल्फी की डिमांड की। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद एसपीजी के लोगों को बोल दूंगा कि आपको मेरे पास लेकर आए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद एसपीजी के लोग नाजिम को लेकर पीएम मोदी के पास ले गए। इसके बाद नाजिम ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली।

पीएम मोदी ने एक्स पर नाजिम की सेल्फी को किया शेयर

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर नाजिम की सेल्फी को पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उसके अच्छे कार्य से काफी प्रभावित हूं। उन्होंने सार्वजनिक बैठक में एक सेल्फी की विनती की थी। उनसे मिलकर काफी खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं।

Exit mobile version