Site icon

कोर्ट से निकले तो मुस्कुरा कर हाथ उठाया, तीन दिनों तक ED की रिमांड पर रहेंगे हेमंत सोरेन

n58251375417077536117982e029e447cd57fc2ab9e699cc6694a8dbaa6b5b270fb4e32010f82f263fa6239

झारखंड के चर्चित जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अभी राहत नहीं मिलती दिख रही है। हेमंत सोरेन की ईडी की कस्टडी तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। PMLA कोर्ट ने हेमंत सोरेन को तीन दिनों के लिए ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड पर भेजे जाने का आदेश सुनाया है।
कोर्ट के विशेष जज राजीव रंजन ने सोरेन को रिमांड पर भेजे जाने का आदेश दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत में ED ने हेमंत सोरेन की चार दिनों की रिमांड मांगी थी।

कोर्ट में मौजूद सोरेन के वकील ने उन्हें रिमांड पर दिए जाने का विरोध किया। हेमंत सोरेन के वकील की तरफ से अदालत में दलील दी गई थी कि हेमंत सोरेन से जितनी पूछताछ की जरूरत थी वो हो चुकी है लिहाजा अब उन्हें रिमांड पर ना भेजा जाए। लेकिन अदालत ने सोरेन को फिलहाल तीन जिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।

कोर्ट में सुनवाई के बाद हेमंत सोरेन के कोर्ट से बाहर निकलने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि अदालत से बाहर निकलने के बाद हेमंत सोरेन ने मुस्कुरा कर अपना हाथ उठाया और लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद वो पुलिस की गाड़ी में बैठ कर निकल गए। वीडियो में वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं।
इससे पहले सात फरवरी को ईडी ने हेमंत सोरने की हिरासत 5 दिनों के लिए बढा़ई थी। जिसके बाद अब एक बार फिर उनकी हिरासत बढ़ी है।

झारखंड के पूर्व सीएम को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में सात घंटे की लंबी पूछताछ के बाद 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। हालांकि, हेमंत सोरेन ने ईडी की इस कार्रवाई को झारखंड हाई कोर्ट में चुनौती भी दी है।

Exit mobile version