Site icon

विद्युत वरण महतो का बड़ा बयान, कहा कांग्रेस का कोई खाता नहीं हुआ फ्रीज, पार्टी और नेता बना रहे झूठ का पुलिंदा

n5944722421711350445055e52f95914f2e56c102a8042015e779cffb95aca42f0d6ed5c0eade89fb442a00

कांग्रेस पार्टी की ओर उसके बैंक खातों को फ्रीज किए जाने की बात कहे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार किया है. जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस का कोई बैंक अकाउंट फ्रीज नहीं हुआ है.

वह सिर्फ झूठ का पुलिंदा खड़ा कर रही है. कांग्रेस के कई बैंक खाते हैं और बकाया टैक्स का भुगतान नहीं करने की वजह से उनमें से केवल तीन-चार खातों को ही आयकर विभाग ने अटैच किया है. ये खाते फ्रीज नहीं हैं. लोकसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए कांग्रेसी नेता जनता को गुमराह करने वाली झूठी बयानबाजी कर रहे हैं. सांसद विद्युत वरण महतो रविवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहेग थे. इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर लोकसभा प्रभारी नंदजी प्रसाद, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा उपस्थित थे.

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज नहीं किए गए हैं, ये चालू हैं. आयकर विभाग ने नियमानुसार कांग्रेस के अकाउंट में से मात्र 115 करोड़ रुपये फ्रीज किए और सिर्फ इसी राशि के प्रयोग पर रोक लगाई है. वास्तविकता यहै है कि आयकर विभाग ने डिफॉल्टर होने के कारण कांग्रेस की बकाया टैक्स राशि के प्रयोग पर रोक लगाई है, न कि बैंक अकाउंट को फ्रीज किया है. कांग्रेस इन खातों में पैसा जमा कर सकती है और निकाल भी सकती है, सिवाय उन 115 करोड़ रुपये के, जिन्हें आयकर विभाग ने बकाया भुगतान न करने के कारण आयकर नियमों के अनुसार अटैच कर लिया है. सांसद विद्युत महतो ने कहा कि इन्कम टैक्स एक्ट के प्रावधान 13ए के तहत राजनीतिक दलों को आयकर में छूट मिलती है.

यह वित्त वर्ष 2017-18 का मामला है, जिसके लिए असेसमेंट के आधार पर टैक्स भरने की विस्तारित तारीख 31 दिसंबर 2018 थी. कांग्रेस ने नियमों के आधार पर निर्धारित तिथि टैक्स नहीं जमा किया और नियमों के खिलाफ जाकर कैश में 14 लाख रुपए का बेनामी डोनेशन भी लिया. समय पर टैक्स नहीं भर पाने के कारण पेनाल्टी लग कर कांग्रेस पर 105 करोड़ रुपए रिटर्न डिमांड बना, लेकिन कांग्रेस ने आयकर विभाग के पास सिर्फ ढाई करोड़ रुपए ही जमा किए. सांसद विद्युत महतो ने कहा कि अगर उस समय कांग्रेस रिर्टन भर देती तो यह नौबत नहीं आती. बाद में ब्याज जुड़कर वह राशि 135 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. कांग्रेस ने इस पर अपील की, जिसे पहले विभाग ने, फिर आईटीएटी और फिर दिल्ली हाई कोर्ट ने भी खारिज कर दिया. श्री महतो ने कहा कि कुछ बैंक अकाउंट को रुटीन आधार पर अटैच किया गया और विभाग ने 115 करोड़ रुपए निकालने पर रोक लगा दी. उसके बाद कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज नहीं किया गया है. उनके खाते अभी भी ऑपरेशनल हैं, उसमें जमा और निकासी दोनों कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के कई सारे बैंक खाते और कई पैन नंबर हैं. कांग्रेस के खाते में हजारों करोड़ रुपए हैं और लगभग 500 करोड़ का फिक्स्ड एसेट भी है.

श्री महतो ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे के लिए कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि खाते फ्रीज होने के बाद पार्टी के पास ट्रेन टिकट बुक करने के लिए भी धन नहीं है. सांसद विद्युत महतो ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पास आने-जाने के लिए पैसे नहीं हैं, वहीं दूसरी तरफ वह आए दिन चार्टर्ड प्लेन से यात्रा करते नजर आते हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता से इस मुद्दे पर राजनीतिक के बजाय तकनीकी जवाब देने की मांग की. उन्होंने गांधी परिवार खुदको कानून से ऊपर समझने की भूल ना करने की नसीहत दी.

भाजपा प्रदेश मंत्री सह जमशेदपुर लोकसभा के संयोजक नंदजी प्रसाद ने कहा कि पिछले चार सालों में झारखंड में कांग्रेसी मंत्री और नेताओं के पास इतना धन जमा हुआ है कि वे स्वयं के पैसे से चुनाव का खर्च निकाल सकते हैं. कांग्रेस पर घोटालेबाज होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोयला घोटाला में 1 लाख 80 हजार करोड़, 2जी स्पेक्ट्रम में 1 लाख 76 हजार करोड़, चॉपर घोटाले में 3600 करोड़, कॉमनवैल्थ गेम्स घोटाला में 70 हजार करोड़ और नेशनल हेराल्ड में 5 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया है. यह हास्यास्पद है कि इतने बड़े-बड़े घोटाले करने के बाद कांग्रेस के नेता कहते हैं कि ट्रेन से आने-जाने और पोस्टर छपाने के लिए पैसा नहीं है.

भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि कांग्रेस ने आयकर मामले में अपने खाते फ्रीज होने की तुलना देश में लोकतंत्र की हत्या से की है, जो कि शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक “घोटालेबाज” पार्टी है, जो अपने घोटाले पकड़े जाने पर केंद्र सरकार, आयकर विभाग और भाजपा को कटघरे में खड़ा करके सिर्फ झूठी बातें करती है, परंतु न्यायालय में अपने बचाव के लिए दलील पेश नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोटालों की सरताज है. कांग्रेस ने आयकर मामले में सभी न्यायालय और ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें हर जगह मुंह की खानी पड़ी है.

Exit mobile version