Site icon

न्याय की जीत: संजीव सिंह हत्याकांड में झामुमो नेता दुबराज नाग समेत दो को उम्रकैद

जमशेदपुर: लौहनगरी के चर्चित संजीव सिंह हत्याकांड में करीब एक दशक बाद अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। मंगलवार को एडीजे-5 मंजू कुमारी की अदालत ने झामुमो नेता दुबराज नाग और मृतक के चचेरे भाई जितेंद्र सिंह को हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

फैसले की मुख्य बातें:

12 मई 2016: वो काली सुबह

​जमीन कारोबारी संजीव सिंह की हत्या ने पूरे जमशेदपुर को हिलाकर रख दिया था। 12 मई 2016 की सुबह करीब 10:45 बजे, जब संजीव बाइक से सरजामदा अपने घर लौट रहे थे, जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के पास घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी थीं। संजीव की मौके पर ही मौत हो गई थी।

साजिश का पर्दाफाश: चचेरा भाई ही निकला गद्दार

​पुलिस तफ्तीश में जो सच सामने आया वह चौंकाने वाला था। यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि एक गहरी साजिश थी:

  1. मुख्य सूत्रधार: झामुमो नेता दुबराज नाग को साजिश का मास्टरमाइंड पाया गया।
  2. घर का भेदी: संजीव के अपने चचेरे भाई जितेंद्र सिंह ने ही हत्यारों को संजीव की पल-पल की लोकेशन दी थी।
  3. वजह: जांच में पाया गया कि राजनीतिक रंजिश और जमीन के कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।

न्याय की घड़ी (Timeline):

घटनाविवरण
हत्या की तारीख12 मई 2016
स्थानजोजोबेड़ा रेलवे फाटक, गोविंदपुर
मुख्य दोषीदुबराज नाग और जितेंद्र सिंह
सजा का ऐलान27 जनवरी 2026 (आजीवन कारावास)
Exit mobile version