Site icon

सीजीपीसी कार्यालय में हंगामा, बारीडीह गुरुद्वारा मामले में बड़ा विवाद

IMG 20240419 WA0067

जमशेदपुर : साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा हो गया, ज़ब यहां बारिडीह गुरूद्वारे के विवाद के मसले पर दोनों पक्ष को लेकर बैठक बुलाई गई थी. इसी दौरान टिनप्लेट के प्रधान सुरजीत सिंह ख़ुशीपुर के साथ बारिडीह के प्रधान कुलविंदर सिंह के बीच बहस शुरू हो गई, जो हाथपाई तक नौबत पहुंच गई.

कुलविंदर ने बैठक से खुशीपुर और अमरजीत भामरा को बाहर करने की मांग की थी. इस मामले में बारिडीह गुरुद्वारा की ओर से बीबी कमलजीत कौर भी इसमें शामिल हुई थी. उनके साथ जब बात बढ़ गई, तो मामला बिगड़ गया. कमलजीत कौर का बेटा घटना की जानकारी पाकर अपने समर्थकों के साथ सीजीपीसी पहुंच गया. इस घटना में कुलविंदर को टारगेट किया गया, जिसके कारण वह घिर गए.

उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के आने पर वह सुरक्षित बाहर निकले. बहरहाल, मामला साकची थाना पहुंच गया है. जहां कुलविंदर ने लिखित शिकायत की है. मालूम हो कि कुछ गुरुद्वारों का विवाद आपसी गुटबाजी को लेकर थम नहीं रहा है, जिसके फ्लस्वरूप यहां आये दिन विवाद होते रहते हैं.

Exit mobile version